Motorola का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन शानदार कैमरा के साथ होने जा रहा लॉन्च, मिलेगा एडवांस फीचर्स भी

मोटोरोला कंपनी 35W वायरलेस चार्जिंग और IP54 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ एक नया स्मार्टफोन मोटोरोला G06 5G लॉन्च कर सकती है, जिसमें Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी सपोर्ट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, वाटर टच तथा डिस्प्ले कलर बूस्ट फीचर मिल सकता है। 

Motorola G06 5G

इस लेख में Motorola G06 5G स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। 

Motorola G06 5G Smartphone All Features And Specification Details 

Camera – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है तथा पीछे वाले भाग में 50MP+2MP कैमरा के साथ Snap shots फीचर मिल सकता है। 

Battery – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन में 20W सुपरवूक Charging सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Colour Option – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन Pantone Aquarius, Tendril तथा Tapestry कलर ऑप्शन में आ सकता है‌।  

Display – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर IPS स्क्रीन दिया जा सकता है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 264 PPI और रेजोल्यूशन क्षमता 720×1604 Pixels हो सकती है। 

Processor – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन Mediatek Helio G91 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। 

RAM And ROM – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम कैपेसिटी और 128GB Storage दिया जा सकता है। 

Weight & Dimensions – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन का वजन 198.7 ग्राम तथा डायमेंशन 70.4×153.4×7.1mm तक हो सकता है। 

Release Date – मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन को 17 दिसम्बर 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

Motorola G06 5G Smartphone Expected Price Details 

मोटोरोला G06 5G स्मार्टफोन की कीमत लगभग 7,999 रूपए तक हो सकती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top