Dhruv Rathee Biography 2024: ध्रुव राठी पत्नी, उम्र, माता पिता, नेट वर्थ

ध्रुव राठी ने यूट्यूब जर्नी कैसे शुरू की

Dhruv Rathee Biography 2024: नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम बात करेंगे सोशल एजुकेटर ध्रुव राठी की जीवनी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, की ध्रुव राठी कौन है, ध्रुव राठी का जन्म कब और कहां हुआ है, ध्रुव राठी ने शिक्षा कहां से प्राप्त की है, ध्रुव राठी के परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं, ध्रुव राठी की शादी किसके साथ हुई है, ध्रुव राठी की YouTube journey क्या रही है, ध्रुव राठी के दोस्त कौन-कौन है, Dhuru Rathee का रिलेशन किसके साथ है आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

Dhruv Rathee Biography 2024

ध्रुव राठी ने यूट्यूब जर्नी कैसे शुरू की

ध्रुव राठी एक ऐसा यूट्यूब है जिसने संपूर्ण भारत में एक यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा के रोहतक जिले में जाट परिवार में हुआ था। ध्रुव राठी का बचपन हरियाणा में ही बीता है लेकिन कुछ समय बाद उनके पिता द्वारा संपूर्ण परिवार को दिल्ली लेकर चले गए। ध्रुव राठी को घूमने बेहद पसंद था ध्रुव राठी के नाना जी BSF में सिपाही थे। जिसके कारण उनकी ड्यूटी अलग-अलग स्थान पर ट्रांसफर होती रहती थी। ऐसे में Dhruv Rathee अपने माता-पिता के साथ घूमते रहते थे।

ध्रुव राठी के पिता क्या करते थे

ध्रुव राठी के पिता नौकरी करने के लिए भारत देश को छोड़कर दूसरे देश मलेशिया में चले गए थे। ऐसे में उनका परिवार दिल्ली में ही रहता था। फिर उसके बाद गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार को ध्रुव राठी के पिता मलेशिया घूमने के लिए ले गए। ऐसे में ध्रुव राठी के पिता ने पहली बार एक कैमरा खरीदा था। इस कमरे में उन्होंने बहुत से अच्छे-अच्छे फोटो क्लिक किए थे, तभी से ध्रुव राठी को वीडियो बनाना तथा फोटो खींचना है का बारे में जानकारी मिली।

Dhruv Rathee Biography 2024 परिचय

नाम ध्रुव राठी
जन्म स्थान हरियाणा का रोहतक जिला
जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1994
धर्म हिंदू
उम्र 30 (वर्ष 2024 में)
लंबाई 5 फीट 8 इंच
वजन 75 किलो
शैक्षणिक योग्यता B.tech
आंखों का रंग काला
पैसा यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Ads
इंस्टाग्राम फॉलोअर 7.6 मिलियन
फेसबुक फैमिली 2.8 मिलियन
कुल संपत्ति60 करोड़ से अधिक
वैवाहिक स्थिति विवाहित
नागरिकता भारतीय
गृह नगर जर्मनी

ध्रुव राठी की Education Qualification

ध्रुव राठी के 12th बोर्ड में 74% मार्क्स प्राप्त हुए थे ऐसे में हमें पता लगता है कि यह पढ़ाई में ठीक-ठाक है ध्रुव राठी द्वारा वर्ष 2012 के अंदर ग्रेजुएशन कंप्लीट करके जर्मनी चले गए थे जर्मनी जाने के बाद वहा पर Karlsruhe Institue of Technology college से Batchlor of Machenical Engineer कंप्लीट की थी। ध्रुव राठी कॉलेज की एक प्रोजेक्ट के दौरान अपनी सिटी से थोड़ी दूर निकले हुए थे वहां से लौटते समय उनकी मुलाकात जूली नामक महिला से हुई थी उसके कुछ दिनों बाद उनकी मुलाकात होती रही ऐसे में धीरे-धीरे जूली ध्रुव राठी की गर्लफ्रेंड बन गई। उसके कुछ दिनों बाद जूली ने ध्रुव राठी से विवाह कर लिया।

ध्रुव घाटी को क्या पसंद है

ध्रुव राठी वर्ष 2014 में एक स्विमिंग पूल में नहाने गए थे वहां पर एक वीडियो बनाकर उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल पर डाल दी थी उसके कुछ दिनों बाद जर्मनी से वह अपने गांव हरियाणा वापस घूमने आए हैं हुए थे वहां पर आते ही देखा कि यहां पर पॉलिटिकल पार्टियों डरने पर बैठी है और इलेक्शन हो रहे हैं.

ऐसे में ध्रुव राठी के मन में पॉलिटिकल रुचि जागिए और उन्होंने रिसर्च करना शुरू कर दिया उसके कुछ दिनों बाद वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बने थे। ऐसे में ध्रुव राठी द्वारा प्रधानमंत्री के मुद्दों को वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर blog के तौर पर डालने शुरू कर दिए गए। उसके कुछ दिनों बाद वर्ष 2022 में ध्रुव राठी द्वारा एक shorts का चैनल बनाया गया।

Youtuber Dhruv Rathi Family

ध्रुव राठी के पिता एक इंजीनियर थे, जो शुरुआती समय में रोहतक हरियाणा में रहते थे। उसके कुछ समय बाद अपने पूरे परिवार को लेकर दिल्ली चले गए थे उसके कुछ दिनों बाद दिल्ली से ध्रुव राठी के पिता नौकरी के सिलसिले में मलेशिया चले गए थे उसके बाद ध्रुव राठी के छोटे भाई तथा माता के साथ में दिल्ली में ही रहते थे। ध्रुव राठी के नाना जी बीएसएफ में एक सिपाही थे। जिनका बहुत सारी जगह अलग-अलग ट्रांसफर होता रहता था। ऐसे में जरूर आती अपने नाना के साथ बहुत सारी जगह बचपन में घूमते रहते थे।

Youtuber Dhruv Rathi Family

बेहतरीन एटीट्यूड शायरी

Dhruv Rathi Marriage/ ध्रुव राठी की शादी कब हुई

ध्रुव राठी ने अपनी प्रेमिका जूली नामक महिला से शादी की थी उन्होंने शादी वर्ष 2021 में 24 नंबर को हुई थी। शादी करने के बाद ध्रुव राठी जर्मनी में ही रहते थे, लेकिन अक्सर वह अपनी पत्नी जूली को अपने गांव रोहतक हरियाणा में घुमाने लेकर आते रहते हैं।

Dhruv Rathi Marriage

ध्रुव राठी से जुड़े रोचक तथ्य

  • ध्रुव राठी की शादी जूली नामक महिला से हुई थी।
  • ध्रुव राठी की पत्नी जूली जर्मनी में रहती है।
  • ध्रुव राठी भी वर्तमान समय में जर्मनी में ही निवास करते हैं लेकिन वह अक्सर अपनी पत्नी जूली के साथ बाथरुम में आते रहते हैं।
  • जूली नामक महिला से ध्रुव राठी की मुलाकात कॉलेज के एक प्रोजेक्ट के दौरान हुई थी।
  • ध्रुव राठी के दो प्रकार के ऑनलाइन कोर्स मार्केट में बेचे जाते हैं जिसमें एक AI से जुड़ा हुआ है। दूसरा टाइम मैनेजमेंट के ऊपर है।

Dhruv Rathi Net Worth

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक ध्रुव राठी की वर्ष 2024 तक भारतीय रूपों में कुल संपत्ति लगभग 60 करोड़ से अधिक है। यह संपत्ति उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए Earn की है।

कुल संपत्ति 60 करोड़+
मासिक आय 50 लाख रुपए से अधिक
वार्षिक आय 6 करोड़ से अधिक
आय का स्रोत Youtube, Facebook, Online Course and Ads

ध्रुव राठी की असलियत क्या है?

ध्रुव राठी एक भारतीय यूट्यूब पर तथा सोशल मीडिया कार्यकर्ता है वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सामाजिक, राजनीति और पर्यावरण एक मुद्दों को चलचित्रों के लिए जाने जाते हैं।

ध्रुव राठी का गांव कौन सा है और उनका जन्म कब हुआ?

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हुआ था वह हरियाणा के रोहतक जिले से जाट परिवार से संबंध रखते हैं।

ध्रुव रन अपने करियर की शुरुआत कैसे की?

ध्रुव राठी ने अपना यूट्यूब कैरियर वर्ष 2013 में शुरू किया था उन्होंने सर्वप्रथम अपनी यात्रा की वीडियो अपलोड की है लेकिन जल्दी ही उन्होंने राजनीति मुद्दों पर अपना परिप्रेष्क बदल दिया, ध्रुव राठी राजनीति मंच के रूप में यूट्यूब पर कार्य करने वाले पहले उपयोगकर्ता है।

Dhruv Rathee wife age?

ध्रुव राठी की वाइफ का नाम जूली है, जूली का जन्म 8 फरवरी 1997 को हुआ था। वर्तमान समय में जूली की उम्र 26 वर्ष हो चुकी है।

You May Also Like

About the Author: Ashish Sain

1 Comment

Leave a Reply